New Royal Enfield Himalayan 450 (Price, Feature, Details) : नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (कीमत, फीचर, विवरण):

Rabindra
4 Min Read

New Royal Enfield Himalayan 450: टू व्हीलर बाइक की दुनिया में रॉयल एनफील्ड को कौन नहीं पहचानता है| जबरदस्त स्पीड के साथ शानदार लुक देने वाले यह कंपनी युवा के अंदर बहुत भोकाल मचाई है| हाल ही में रॉयल एनफील्ड के द्वारा एक नई गाड़ी की लॉन्च हुई है| जिसका नाम है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450| रॉयल एनफील्ड कंपनी के द्वारा बनाए गए हिमालय 450 हाल ही में लॉन्च हो गया है| इस गाड़ी का 4 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है|

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 वेरिएंट ( New Royal Enfield Himalayan 450 Variants )

1.Himalayan 450 Base
2.Himalayan 450 Pass
3.Himalayan 450 Summit
4.Himalayan 450 Hanle Black

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मूल्य सूची ( New Royal Enfield Himalayan 450 Price List )

ModelPriceColor
Himalayan 450 Base2.69 लाखKaza Brown
Himalayan 450 Pass2.74 लाखSlate Himalayan Salt and Slate Himalayan Poppy Blue
Himalayan 450 Summit2.79 लाखKamet White
Himalayan 450 Hanle Black2.84 लाखHanle Black

452 cc इंजन के साथ आने वाला यह गाड़ी में 39.47 bhp मैक्सिमम पावर मिल जाता है| इस गाड़ी का सीट हाइट तकरीबन 825mm है|17 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आने वाला यह गाड़ी का माइलेज तकरीबन 39 किलोमीटर है| इस गाड़ी का वेट तकरीबन 196 kg है| 6 स्पीड मैन्युअल गियर के साथ आने वाला यह गाड़ी का मैक्सिमम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है|

New Royal Enfield Himalayan 450

1.Royal Enfield Himalayan 450 Price ( Base Model)

रॉयल एनफील् हिमालयन 450 की बेस मॉडल का कीमत तकरीबन 2.69 लाख से शुरू होता है और यह बाइक आपको बेस मॉडल में Kaza Brown कलर में मिल जाएगी|

2.Royal Enfield Himalayan 450 Price ( Pass Model)

पास मॉडल की कीमत तकरीबन 2.74 लाख शुरू होता है| और यह आपको दो कलर ( Slate Himalayan Salt and Slate Himalayan Poppy Blue) में मिल जाते हैं|

3.Royal Enfield Himalayan 450 Price ( Summit Model)

सबमिट मॉडल की कीमत तकरीबन 2.79 लाख से शुरू होता है| यह गाड़ी आपको (Kamet White) कलर में मिल जाएगी|

4.Royal Enfield Himalayan 450 Price ( Hanle Black Model)

यह मॉडल की कीमत तकरीबन 2.84 लाख से शुरू होता है| यह गाड़ी आपको ( Hanle Black )कलर में मिल जाएगी |

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अच्छी बातें ( New Royal Enfield Himalayan 450 Good Things)

  • 452 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है|
  • ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ-साथ जबरदस्त लुक्स भी मिलता है|
  • इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस अति उत्तम है|

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की बुरी बातें ( New Royal Enfield Himalayan 450 Bad Things )

  • इस गाड़ी में इतना अच्छा कलर्स नहीं दिखाने को मिलता है|
  • मार्केट स्टैंडर्ड के हिसाब से यह गाड़ी में tubeless spoke wheels नहीं है|

Noteरॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बारे में अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Also ReadTop 7 Best Electric Cars In India Under 5 Lakhs ( Features And Price ): भारत में 5 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *