Top 7 Best Electric Cars In India Under 5 Lakhs ( Features and Price ): भारत में 5 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें

Rabindra
9 Min Read

Electric Cars In India Under 5 Lakhs: आज के जमाने में हम किसी भी जगह जाने के लिए टू व्हीलर और फोर व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं| टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ी आज के जमाने में हमारे जीवन के एक गुरूत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं| कभी भी हम एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं| उन सभी गाड़ियों में हम पेट्रोल और डीजल भी भरवा कर उसको इस्तेमाल करते हैं| जो की हमारा एनवायरनमेंट के लिए अच्छा नहीं है|

पर टेक्नोलॉजि की सहायता से आज के जमाने में ऐसी गाड़ियों का आविष्कार की गई है जिसको हम इलेक्ट्रिक व्हीकल बोलते हैं| इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलने के लिए ना ही पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता है | इलेक्ट्रिक व्हीकल संपूर्ण मात्रा में चार्ज करने पर ही चलता है| इसके अंदर एक बैटरी होता है जिसको हम रिचार्ज करके कहीं भी ले सकते हैं | इलेक्ट्रिक व्हीकल का मूल्य 1 लाख से शुरू होकर तकरीबन एक करोड़ के आसपास भी जाता है | आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पांच ऐसे इलेक्ट्रिक कर जिसका मूल्य 5 लाख रुपया के अंदर है |

CarRangePrice
Strom Motors R3 200kmRs 4.5 lakh
Mahindra Reva i80km to 120kmRs 2.88 Lakh
Tata Nano Electric200kmRs 2.5 lakh
PMV EaS E160kmRs 4 to 5 lakh
Renault K ZE260km to 275kmRs 6 lakh
GWM R1340km to 355kmRs 4.50 lakh
Tata Tiago EV315kmRs 8.69 lakh
Electric Cars In India Under 5 Lakhs

1. Strom Motors R3 (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)

Strom Motors R3 एक पावरफुल दो सीटर वाली कर है| यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में अवेलेबल है जिसमें सिर्फ दो ही डोर है| यह गाड़ी किसी भी फ्यूचरिस्टिक गाड़ी से काम नहीं है| यह गाड़ी चार कलर में बिकती हैं| एक अच्छी बात इसमें यह है कि इसमें सब टच स्क्रीन इंटरफेस बनाया गया है |

Strom Motors R3 (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)
Seating capacity: 2
Wheel configuration: 3 wheels
Electric motor power: 15kW (20.4PS)
Electric motor torque: 90Nm
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: N/A
Range: 200km
Charging time: 3 hours
Features: Digital dashboard, Climate control, GPS navigation, PM2.5 air quality sensor, Touchscreen infotainment system, Voice and gesture commands

2. Mahindra Reva i (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)

महिंद्रा के द्वारा बनाया गया यह गाड़ी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एक है| इसका मूल्य तकरीबन 3 लाख से शुरू होकर 4 लाख तक जाती है| महिंद्रा की यह गाड़ी का टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है| एक ही बार चार्ज करने में यह गाड़ी तकरीबन 200 किलोमीटर जाती है| यह गाड़ी में सर्वाधिक दो व्यक्ति हैं बैठ सकती हैं|
महिंद्रा की तरफ से बनाया गया यह गाड़ी अभी बाजार में अवेलेबल नहीं है|

Mahindra Reva I (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)
Seating capacity: 4
Wheel configuration: 4 wheels
Electric motor power: 13kW (17.4bhp)
Electric motor torque: 52Nm
Battery type: Lead-acid or lithium-ion
Battery capacity: N/A
Range: 80km to 120km
Charging time: 6 hours

3. Tata Nano Electric (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)

भारत का सबसे बड़ा नामी कंपनी टाटा मोटर्स के द्वारा बनाया गया यह गाड़ी किसी भी फीचर में काम नहीं है| इसका कीमत तकरीबन 5 लाख रुपया है| एक बार चार्ज करने से यह गाड़ी तकरीबन 150 से 200 किलोमीटर तक चलती है| सबसे अच्छी बात इस गाड़ी में यह है कि इसमें चार लोग बैठने के लिए भरपूर जगह है|

Tata Nano Electric (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)
Seating capacity: 4
Wheel configuration: 4 wheels
Dimensions (LxWxH): 3099mm x 1495mm x 1652mm
Electric motor power: 35kW (47bhp)
Electric motor torque: 125Nm
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: 33kWh
Range: 200km
Charging time: 6 hours
Features: Electric-blue accents, Rear camera with parking sensor ,Touchscreen infotainment system, Dual instrument console display

4.PMV EaS E (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)

PMV EaS E एक सबसे लोकप्रिय एवं अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कर है| 2 सीटर वाली यह इलेक्ट्रिक कर, PMV Electric नामक एक भारतीय स्टार्टअप द्वारा बनाए गए हैं| यह गाड़ी का कीमत तकरीबन 4.80 लाख है|
इसमें 48V का बैट्री पैक मिल जाता है, जो की एक बार चार्ज करने से तकरीबन 200 किलोमीटर का रेंज देता है| इसको संपूर्ण मात्रा में चार्ज करने के लिए तकरीबन 4 से 5 घंटा लगता है|

PMV EaS E
Seating capacity: 2
Wheel configuration: 4 wheels
Electric motor torque: 110Nm
Electric motor power: 10kW (13.41bhp)
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: 10kWh
Charging time: 4 hrs
Range: 160km

5. Renault K ZE

रीनॉल्ट कंपनी के द्वारा बनाए गए यह इलेक्ट्रिक कर 2024 के आसपास भारत में लॉन्च हो सकती है| रेनॉल्ट तो अफॉर्डेबल कर के लिए प्रसिद्ध है ही, इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्पेस में, सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के लिए रेनॉल्ट भी अपना गाड़ी प्रस्तुत कर दी है|
इस गाड़ी का कीमत तकरीबन 6 लाख की आसपास होगा|
26kWh की बैटरी वाला यह गाड़ी को एक ही बार चार्ज करने में तकरीबन 350 किलोमीटर तक चला सकते हैं|

Renault K ZE
Seating capacity: 4
Wheel configuration: 4 wheels
Electric motor power: 35kW (47bhp)
Electric motor torque: 125Nm
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: 26.8kWh
Charging time: 4 hours
Range: 260km to 275km
Features: Blue accents, Touchscreen infotainment system, Rear parking camera ,LED DRLs, Digital instrument cluster

6. GWM R1 (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)

GWM R1 एक इलेक्ट्रिक कर है जो की भारतीय मार्केट में Auto Expo 2020 में दिखाई दी थी| रेट्रो डिजाइन के साथ आने वाला यह गाड़ी में भरतपुर डिजाइनिंग देखने को मिल जाएगी|
GWM R1 विशेषता यह है कि, यह गाड़ी एमी प्लेटफार्म( ME platform) के ऊपर बनाया गया है जिसके लिए इस गाड़ी से आपको अधिक सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे| यह गाड़ी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक गाड़ी है| इसमें सीटिंग कैपेसिटी कर है| लिथियम आयन(Lithium-ion) बैटरी के साथ आने वाला यह गाड़ी एक बार चार्ज होने से तकरीबन 350 किलोमीटर की रेंज दिखती है|

GWM R1 (Electric Cars In India Under 5 Lakhs)
Seating capacity: 4
Wheel configuration: 4 wheels
Electric motor power: 35kW (47bhp)
Electric motor torque: 125Nm
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: 33kWh
Charging time: Not Specified
Range: 340km to 355km
Features:  ME platform ,Circular LED headlamps and taillamps, Dual instrument console display, Rear camera with parking sensor,Touchscreen infotainment system

7. Tata Tiago EV( और स्पेसिफिकेशन देखें )

टाटा मोटर्स के द्वारा बनाए गए यह गाड़ी मार्केट में बिकने वाली सबसे अधिक इलेक्ट्रिक भी कर में से एक है| सितंबर 2022 में लांच होने वाला यह गाड़ी लोगों के अंदर एक अलग पहचान बनाई है| 73.75bhp and 114Nm of torque के साथ आने वाला यह गाड़ी बहुत ही अच्छा पावर जेनरेट करता है| एक बार चार्ज करने से यह गाड़ी तकरीबन 315 किलोमीटर चल सकती है| सबसे अच्छी चीज यह गाड़ी की यह है कि इसमें सीटिंग कैपेसिटी 5 है| इस गाड़ी का मूल्य तकरीबन 8.69 लाख है|

Tata Tiago EV
Seating capacity: 5
Wheel configuration: 4 wheels
Electric motor power: 55kW (73.75bhp)
Electric motor torque: 114Nm
Battery type: Lithium-ion
Battery capacity: 24kWh
Charging time: 8 hours
Range: 315km
Features: Blue highlights, Rear parking camera ,TPMS, 8-speaker Harman sound system, Touchscreen infotainment system
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *